टॉप न्यूज़

पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर सीधी और परिसीमित भर्ती परीक्षा 27 अगस्त को, 10, 539 परीक्षार्थी होंगे शामिल

Direct recruitment and limited recruitment examination on the vacant posts of supervisors on August 27

कांकेर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर की ओर से 27 अगस्त को पर्यवेक्षकों के रिक्त पदों पर खुली सीधी भर्ती परीक्षा और परिसीमित भर्ती परीक्षा दो पालियों में आयोजित किया जाएगा। प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक खुली सीधी भर्ती परीक्षा और द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक परिसीमित भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। प्रथम पाली में जिले के 9, 243 और द्वितीय पाली में 1, 296 परीक्षार्थी इस प्रकार 10, 539 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की ओर से इस परीक्षा के सफल संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार मारबल को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उसका मोबाईल नम्बर 94255-84600 है तथा सहायक संचालक शिक्षा लक्ष्मण कावड़े को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, उसका मोबाईल नम्बर 79749-97827 है। प्रथम पाली खुली सीधी भर्ती के लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेला पारा कांकेर, शासकीय विष्णु प्रसाद शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर, सेंट माईकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर, शासकीय नरहरदेव हायर सेकेंडरी स्कूल कांकेर, शासकीय महिला आईटीआई कांकेर, शासकीय जिला शिक्षा संस्थान और प्रशिक्षण केन्द्र डाईट कांकेर, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल लट्टीपारा, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल सिंगारभाट, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल गढ़पिछवाड़ी, शासकीय कन्या हाई स्कूल मांझापारा कांकेर, शासकीय हाई स्कूल शीतलापारा कांकेर, पैराडाईज हायर सेकेण्डरी स्कूल ईमलीपारा कांकेर, कृषि महाविद्यालय सिंगारभाट कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल आतुरगांव, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल सिदेसर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल डुमाली, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पटौद, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कन्हारपुरी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कोकपुर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल मुरडोंगरी, शासकीय हाई स्कूल माकड़ी, शासकीय आईटीआई माकड़ी, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल धनेलीकन्हार, शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज नाथियानवागांव कांकेर, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल नाथियानवागावं, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल बागोडार, शासकीय आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल लखनपुरी चारामा, शासकीय शहीद गैंदसिंह कॉलेज चारामा, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल चारामा, शासकीय नवीन कॉलेज सरोना और शासकीय बालक हायर सेकेण्डरी स्कूल सरोना को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी प्रकार द्वितीय पाली परिसीमित भर्ती परीक्षा के लिए शासकीय भानुप्रतापदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय कांकेर, शासकीय इंदरू केंवट कन्या कॉलेज भीरावाही अलबेला पारा कांकेर और सेंट माइकल हायर सेकेंडरी स्कूल गोविंदपुर कांकेर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button