2 इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 6 गिरफ्तार
8 Naxalites surrender including 2 prize money, 6 arrested
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 2 इनामी सहित 8 नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस और सीआरपीएफ के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में मार्जुम मिलिशिया कमांडर मंगड़ू पर एक लाख का इनाम घोषित था। दूसरे इनामी समर्पित महिला नक्सली टेटम पंचायत केएएमएस अध्यक्ष कुमारी लखमें सहित कटेकल्याण थाना क्षेत्र के ही 8 नक्सली मुख्यधारा में लौटे। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सड़क खोदने, नक्सली बंद के दौरान बैनर-पोस्टर लगाने सहित अन्य नक्सली गतिविधियों में समिल रहते थे।
वहीं आज ही अलग-अलग थाना क्षेत्र में सीआरपीएफ और डीआरजी के जवानों ने सर्चिंग के दौरान 6 नक्सलियों को गिरफ्तारी भी किया है। इसमें 5 लाख का इनामी मुन्ना बरसा नक्सलियों की प्लाटून नंबर 13 का (पीपीसीएम) था, जिस पर 5 लाख का इनाम घोषित था। साथ ही एक महिला नक्सली मंगली पुनेम की भी गिरफ्तारी की गई है। मंगली गंगालूर माटवाडा (एलओएस)सदस्य के रूप में नक्सली संगठन में कार्य करती थी। गिरफ्तार महिला नक्सली ने बताया कि, वह ट्रेन डिरेल करने सहित अन्य बड़ी नक्सली वारदातों में शामिल रही। मौके से इन दोनों इनामी नक्सलियों के कब्जे से तीन डेटोनेटर, दो जिलेटिन रॉड, कार्डटेक्स वायर और 54,650 रुपए नकदी भी बरामद किया गया है।
अरनपुर थाना क्षेत्र से सर्चिंग के दौरान गिरफ्तार हुए चार नक्सली जिसमें रवा ,मूका ,हिड़मा,माड़वी भीमा उक्त नक्सलियों के खिलाफ पूर्व से थाना अरनपुर में 147,148,149,307 भादवि 25,27 आर्म्स एक्ट13(1)38(2)39(2)अपराधों के धारा में शामिल नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यालय में पेश किया गया है। यहां से गिरफ्तार सभी 6 नक्सलियों को जेल भेज दिया गया।