जिले में 01 जून से अब तक 889.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
सर्वाधिक वर्षा भानुप्रतापपुर तहसील में 42 मिली मीटर तथा सबसे कम चारामा तहसील में 6 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।
इसी प्रकार कांकेर तहसील में 11.6 मिलीमीटर, दुर्गूकोंदल में 30.3, अंतागढ़ में 36.8 पखांजूर में 20.2, नरहरपुर में 8.1 और सरोना में 11.5 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है।