टॉप न्यूज़राजनीति

भाजपा की परिवर्तन रथ यात्रा दंतेवाड़ा और जशपुर के लिए रवाना

BJP's Parivartan Rath Yatra leaves for Dantewada and Jashpur

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। भाजपा की प्रदेश व्यापी परिवर्तन यात्रा के रथ अपने-अपने तय स्थान के लिए भाजपा प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर से सोमवार को रवाना हो गई है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जम्वाल और संगठन महामंत्री पवन साय की मौजूदगी में रथ का विधिवत पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के लिए तैयार रथ दंतेवाड़ा और जशपुर लिए रवाना हो गई है। 12 सितंबर को दंतेवाड़ा और 16 सितंबर को जशपुर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा निकलेगी। जहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 12 सितंबर को दंतेवाड़ा से रथ यात्रा का शुभारंभ करेंगे। वहीं जशपुर से आरंभ होने वाली परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 15 सितंबर को करेंगे।

दंतेवाड़ा से गीदम तक परिवर्तन यात्रा में भजपा नेता सफर करेंगे। रथ के साथ एलईडी स्क्रीन वाले प्रचार वाहन भी तैयार किए गए हैं। परिवर्तन यात्रा के दौरान भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ जारी आरोप पत्र भी घुमाने का निर्णय लिया है यानी 108 पेज के आरोप पत्र का सारांश पत्रक लोगों को बांटा जाएगा। भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा कि इस परिवर्तन यात्रा के जरिए बीजेपी की योजनाओं को घर-घर पहुंचाया जाएगा और कांग्रेस के खिलाफ आरोप पत्र पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button