
कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2025 हेतु जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों तथा संस्थाओं के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेशानुसार रंगपंचमी के अवसर पर 19 मार्च दिन बुधवार, नवाखाई त्यौहार 01 सितम्बर दिन सोमवार और दीपावली का दूसरा दिन गोवर्धन पूजा 21 अक्टूबर दिन मंगलवार को स्थानीय अवकाश रहेगा। उक्त स्थानीय अवकाश बैंक, कोषालय एवं उप कोषालय के लिए लागू नहीं होगा।