
नारायणपुर जिले में पारम्परिक महत्व को ध्यान में रखकर विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ शासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला प्रशासन नारायणपुर, भिलाई स्टील प्लांट (SAIL), NMDC जायसकल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड तथा अन्य संस्थानों के सहयोग से अबुझमाड़ महोत्सव-अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025“ का आयोजन 02 मार्च को प्रातः 5.30 बजे से आयोजित किया जाना है। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में राज्य एवं देश-विदेश के लगभग 15-16 हजार धावकों द्वारा सहभागिता प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए वेबसाईट https://runabhujhmad.
in/ में पंजीयन की प्रक्रिया जारी है। उक्त आयोजन में विजेताओं को 15.84 लाख रूपए से अधिक की पुरस्कार की राशि प्रदाय किया जाएगा। ओपन हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 कि.मी. हेतु 01 लाख 50 हजार रूपए प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा। द्वितीय 01 लाख रूपए, तृतीय 75 हजार रूपए, चतुर्थ व पंचम 50 हजार एवं छठवां तथा दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 10-10 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा। इसी प्रकार ओपन जिला हॉफ मैराथन महिला एवं पुरुष 21 कि.मी. प्रथम को 01 लाख रूपए, द्वितीय को 75 हजार, तृतीय 50 हजार, चतुर्थ एवं पंचम को 10 हजार तथा छठवां एवं दसवां स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 05-05 हजार रूपए से पुरस्कृत किया जाएगा। दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 10 कि.मी. हेतु 15 हजार रूपए, द्वितीय 10 हजार, तृतीय 8 हजार एवं चतुर्थ व पंचम् 01-01 हजार रूपए तथा दौड़ ओपन महिला एवं पुरुष 5 कि.मी प्रथम 10 हजार रूपए, द्वितीय 07 हजार, तृतीय 05 हजार एवं चतुर्थ-पंचम 01-01 हजार रूपए पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र भी प्रदाय किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि नारायणपुर जिला के बाहर से अबुझमाड़ मैराथन में पंजीयन कराने वाले धावकों के लिए पंजीयन की शुल्क 299 रूपए निर्धारित किया गया है। सहभागी धावकों के लिए निःशुल्क आवास, भोजन, स्वल्पाहार, टी-शर्ट, आरएफआईडी युक्त चेस्ट नंबर, वेलकम किट एवं मैराथन दौड़ पूरे करने वाले पहले 5000 धावकों को आयोजन हेतु तैयार विशेष मेडल प्रदान किया जाएगा। उन्होंने जिले के संबंधित विभाग के अधिकारियों अबुझमाड़ महोत्सव-अबुझमाड़ पीस हॉफ मैराथन 2025 के आयोजन में अधिक-अधिक धावकों को प्रोत्साहित करने कहा है।