ई-जनचौपाल में मिले आवेदनों का त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
Instructions given to concerned officers for quick disposal of applications received in e-Janchoupal
कांकेर। जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की ओर से लोगों की समस्या व शिकायतें सुनी जा रही है तथा उनका विधिवत निराकरण किया जा रहा है। सोमवार को आयोजित इस जनचौपाल में अपर कलेक्टर एस. अहिरवार ने जनपद कार्यालय के वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से और कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीणों से जिला कार्यालय में प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्या व शिकायतों से अवगत हुए और समस्याओें के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
आज आयोजित ई-जनचौपाल में 71 आवेदन प्राप्त हुए तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड से 3, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 2, चारामा विकासखण्ड से 11, पखांजूर विकासखण्ड से 6 और नरहरपुर विकासखण्ड से 3 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से तथा 46 व्यक्तियों की ओर से जिला कार्यालय में उपस्थित होकर अपर कलेक्टर को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान सहायक कलेक्टर प्रखर चंद्राकर, एस.डी.एम. मनीष साहू, सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता एस.पी. मंडावी, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल और खाद्य अधिकारी जे.नायक भी मौजूद थे।