जूनियर डॉक्टर्स आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में इलाज प्रभावित
Junior doctors on indefinite strike from today, treatment affected in state government hospitals
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के जूनियर्स डॉक्टर्स आज यानि मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। जूडो स्टायपेंड बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आज से हड़ताल कर रहे हैं। इससे सरकारी अस्पतालों में इलाज प्रभावित हुआ है। रायपुर के अलावा सरगुजा, कांकेर, जगदलपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव के शासकीय कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हड़ताल कर रहे हैं। जूनियर डॉक्टर्स के हड़ताल से शासकीय अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बाधित हुई है। सभी सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक हड़ताल करेंगे। बता दें कि, इससे पहले एक हफ्ते तक अपनी मांगों को लेकर जूनियर डॉक्टर्स ने अस्पताल में काली पट्टी बांधकर अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे थे।
हालांकि, हड़ताल के दौरान जूनियर डॉक्टर्स इमरजेंसी सर्विसेस में योददान देंगे, लेकिन इसके बाद भी कोई फैसला शासन की तरफ से नहीं आता तब पूरी तरह से सारी सेवाएं बंद कर दी जाएंगी। इसमें सभी सरकारी कॉलेज के लगभग 3 हजार पीजी, इंटर्न, बॉन्ड भरे हुए डॉक्टर्स काम बंद कर देंगे। इसके अलावा पोस्ट पीजी के रेजिडेंट्स को भी कम मानदेय दिया जा रहा है, इसलिए वे ही जूडो के साथ हड़ताल पर रहेंगे।