संकल्प चक्र बनाकर शपथ : रिमझिम बारिश के बीच निकाली गई ‘जोहार मतदाता वॉकेथॉन’
Oath by making Sankalp Chakra: 'Johar Voter Walkathon' taken out amid drizzling rain
कांकेर। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान का शुभारंभ कांकेर जिला स्वीप कोर कमेटी की ओर से ‘जोहार मतदाता वॉकेथॉन’ से बुधवार को किया गया। शहर में रिमझिम बारिश के बीच हुई इस वॉकेथॉन का नेतृत्व जिला और सत्र न्यायाधीश योगेश पारीक ने किया। वॉकेथॉन में कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुमीत अग्रवाल सहित जिला के समस्त आला अधिकारी, एनएसएस के छात्र तथा महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य भी सम्मिलित हुए।
इस जोहार मतदाता वॉकेथॉन के माध्यम से जिले के 18 वर्ष की उम्र से अधिक सभी नागरिकों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आग्रह किया गया। वॉकेथॉन के अंत में शासकीय भानुप्रतापदेव स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांकेर पहुंचकर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला और सत्र न्यायाधीश योगेश पारीक ने कॉलेज के छात्रों और आयोजन के सहभागियों को मतदाता सूची में सभी नए मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए संकल्प चक्र बनाकर शपथ दिलाया।