हड़ताल जारी : जूनियर डॉक्टर्स आरती के जरिये सरकार तक पहुंचा रहे अपनी मांग, इमरजेंसी सेवाएं ठप
Strike continues: Junior doctors conveying their demands to the government through Aarti, emergency services stalled
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जूनियर डॉक्टर्स लगातार 5 दिनों से अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसकी वजह से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। राजधानी रायपुर के भीमराव अंबेडकर हॉस्पिटल परिसर में भी जूनियर डॉक्टरों का हड़ताल जारी है। हड़ताल के पांचवे दिन जूडो अनूठा प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी आरती और धूप दीप के साथ सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं।
दरअसल, रायपुर के अंबेडकर अस्पताल के बाहर जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हुए हैं। हड़ताल से इमरजेंसी सेवाएं प्रभावित हो रही है। आज जूडो नुक्कड़ नाटक, संस्कृति कार्यक्रम और रैली निकालकर प्रदर्शन करेंगे। इसमें प्रदेश के अन्य जिलों के जूनियर डॉक्टर भी शामिल होकर सहभागिता निभाएंगे। वहीं जूनियर डॉक्टरों का समर्थन देने के लिए अब छत्तीसगढ़ टीचर मेडिकल एसोसिएशन भी सामने आ गया है।
उल्लेखनीय है कि, प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर्स स्टाइपेंड की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे हैं। बीते 6 वर्षों में वेतन बढ़ोतरी ना होने की वजह से जूडो ने यह कदम उठाया है। जूनियर डॉक्टर, पीजी डॉक्टर और पोस्ट पीजी सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग लंबे समय से मांग की जा रही है। छत्तीसगढ़ में MBBS के 2 साल और पीजी MD/MS के बाद 2 साल रूरल बॉन्ड 4 साल तो है, लेकिन जो स्टाइपेंड मिलता है, वो एक टीचर के स्टाइपेंड से भी कम है।