टॉप न्यूज़

संसदीय सचिव ने दिव्यांगजनों को बांटे सहायक उपकरण

Parliamentary Secretary distributed assistive devices to Divyangjan

कांकेर। संसदीय सचिव एवम कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी ने दिव्यांगजनों नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम उमरादाह निवासी तरूण कुलदीप और अंतागढ़ विकासखण्ड के ग्राम बोदानार निवासी संतलाल दुग्गा को बैटरी चलित ट्राय सायकिल बांटा। वहीं कांकेर निवासी इंद्रजीत मंडावी, ग्राम सरंगपाल के सत्यम कोर्राम और ग्राम ठेलकाबोड़ के खेमन मंडावी को सीपी चेयर और नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सरोना निवासी आनन्द कुमार यादव को व्हील चेयर दिया गया। इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, गफ्फार मेमन, मनोज जैन, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, समाज कल्याण के उप संचालक सिनीवाली गोयल उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button