कलेक्टर ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, 15 सितम्बर तक काम पूरा करने के दिए निर्देश
The collector reviewed the construction works, gave instructions to complete the work by September 15.
कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले में संचालित निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए वर्ष 2021-22 में ग्राम पंचायतों में स्वीकृत छोटे-छोटे निर्माण कार्य जैसे-आंगनबाड़ी भवन, देवगुड़ी, घोटूल, कचरा शेट, सामुदायिक शौचालय इत्यादि निर्माण कार्यों को 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा करने के लिए सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया है। विकासखण्डवार निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक निर्माण कार्य का भौतिक सत्यापन करने के बाद ही भुगतान किया जाए। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का पालन भी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में बस्तर व दक्षिण क्षेत्र विकास प्राधिकरण तथा सांसद एवम विधायक निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों में भी प्रगति की समीक्षा किया गया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सभी जनपद सीईओ और निर्माण एजेंसी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।