रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कई नेताओं के दल बदलने का सिलसिला जारी है। इसी बीच 2008 बैच के IAS अफसर नीलकंठ टेकाम नौकरी छोड़ बुधवार को भाजपा में शामिल हो गए। कोंडागांव में 3000 समर्थकों के साथ टेकाम ने भाजपा का दामन थामा। नीलकंठ टेकाम प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साव की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान नीलकंठ टेकाम ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि प्रशासनिक अधिकारी रहते जो सहयोग मुझे मिला, उससे ज्यादा विश्वास और सहयोग लोगों का मिलेगा। आने वाले दिनों में हम छत्तीसगढ़ और बस्तर के लिए जरुर कुछ कर के दिखाएंगे। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे जबरदस्ती तीन साल से बेवजह बैठाकर रखा गया था, लेकिन अब पहले जो छोटी-मोटी बाधाएं आती थीं अब वो बाधाएं नहीं रहेंगी। हम खुलकर के काम करेंगे।