टॉप न्यूज़

जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन

District level AYUSH medical camp was organized

कांकेर। छत्तीसगढ़ शासन संचालनालय आयुष रायपुर के निर्देशानुसार और जिला आयुर्वेद आधिकारी कांकेर के मार्गदर्शन में गत दिवस निशुल्क एक दिवसीय जिला स्तरीय आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन कांकेर में किया गया। मुख्य आतिथ्य संसदीय सचिव व कांकेर विधायक शिशुपाल शोरी की ओर से शिविर का शुभारंभ किया गया। पार्षद माला मुकेश तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद थीं।

आयुर्वेद चिकित्सा शिविर को संबोधित करते हुए शिशुपाल शोरी आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति और दवाइयों को अपने जीवन में अपनाने की अपील करते हुए कहा कि अनेक प्रकार के बीमारियों का इलाज इससे संभव है। हमारे पूर्वज आयुर्वेद दवाईयों का उपयोग करते हुए दीर्घायु रहते थे, हमें उनका अनुकरण करना चाहिए। चिकित्सा शिविर में आयुर्वेद पद्धति से 456, होम्योपैथी से 105 और यूनानी चिकित्सा से 52 इस प्रकार 613 लोगों ने निशुल्क उपचार करवाकर औषधि प्राप्त किए। शिविर में 67 लोगां को योग चिकित्सक की ओर से योग परामर्श और 26 लोगों का नेत्र जांच किया गया तथा शिविर में मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुए 640 लोगों को त्रिकटु से बने काढ़ा वितरण किया गया। शिविर को सफल बनाने में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सुकपाल ध्रुव, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. एच. एस. विनोद, डॉ. आर. एन. तम्बोली, डॉ. दीपिका साव, डॉ. ज्योतिबाला हुमने, डॉ. प्रितिबाला ठाकुर, डॉ. मकसूदन साहू, डॉ. दिनेश विनोद, डॉ. सचिन बिरखेड़े, डॉ. पुष्पा ध्रुव, गायत्री दिखित, रत्ना श्रीवास्तव, अभिजीत भक्त, हरिचंद कोमरे, गणेश साहू, सुधीर कुजूर, घनश्याम पोर्ते, गैंद लाल दुग्गा और रंजीत सलाम ने अपना योगदान दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button