कलेक्टर ने ली राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक
Collector took the meeting of representatives of political parties
कांकेर। कलेक्टर एवत जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने मंगलवार को राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक लेकर मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों की जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक लगभग 60 हजार आवेदन मिले हैं। मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 26 हजार 944 आवेदन, नाम विलोपित करवाने के लिए 18 हजार 959 आवेदन और संशोधन के लिए 14 हजार 92 आवेदन प्राप्त हुए हैं। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए उन्होंने कहा कि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी पात्र व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है तथा मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित की जा रही है। इसके अलावा संशोधन के कार्य भी किए जा रहे हैं। इस संबंध में संबंधित क्षेत्र के एसडीएम जो कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी भी होते हैं, की ओर से प्राप्त आवेदनों की सूची राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराई जा रही है। इसका अवलोकन किया जा सकता है। कलेक्टर ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने, मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से विलोपित करवाने तथा त्रुटि होने पर उसे संशोधित करने के लिए मतदाताओं को प्रोत्साहित करें। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का द्वितीय संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा आपत्ति प्राप्त करने की तिथि 31 अगस्त से बढ़ाकर 11 सितम्बर कर दिया गया है। इस अवधि तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपित करवाने और संशोधन से संबंधित आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार 2 और 3 सितम्बर को भी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर लगाया जाएगा। बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से सुनील गोस्वामी, भारतीय जनता पार्टी से राजा देवनानी और राकेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से अमोल बेदरकर, आम आदमी पार्टी से रविन्द्र शोरी तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक मारबल सहित निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। निर्वाचन आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों के पालन में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 81-कांकेर में भी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। इसमें निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की ओर से कांकेर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत प्राप्त आवेदनों की जानकारी दिया गया और सूची भी उपलब्ध कराई गई।