टॉप न्यूज़

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत आमाबेड़ा में आयोजित किया गया मांझी, गायता, पटेल का मिलन-सम्मान समारोह

Meeting and felicitation ceremony of Manjhi, Gaita, Patel organized in Amabeda under voter awareness program

कांकेर। जिले के अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत आमाबेड़ा में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन और अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी बीएस उइके के दिशानिर्देशन में आमाबेड़ा क्षेत्र अंतर्गत 23 ग्राम पंचायत के 80 ग्राम के परगना मांझी, ग्राम पटेल, गायता का मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 11 सितंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के सम्बंध में जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत आगामी निर्वाचन में मतदान के महत्व को बताते हुए निष्पक्ष, भयमुक्त, बिना किसी प्रलोभन के शत प्रतिशत मतदान करने के लिए शपथ दिलाया गया। साथ ही उपस्थित सभी ग्राम गायता ,पटेल , ग्रामीणों को EVM प्रदर्शनी कर दिखाया गया। उपस्थित सभी मांझी, पटेल, गायता का पारम्परिक गमछा पहना कर सम्मान किया गया। सभी उपस्थित ग्राम पटेल, गायता, कोटवारों को क्षेत्र में सभी अवैध गतिविधियों के सम्बंध में प्रशासन और पुलिस को अवगत कराते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए जागरूक किया गया।

कार्यक्रम में विश्वास कुमार SDM अंतागढ़, अमर सिदार अनु अधिकारी पुलिस अंतागढ़, उमेश चौहान तहसीलदार आमाबेड़ा, जितेंद्र साहू थाना प्रभारी आमाबेड़ा और सभी पटवारी, कोटवार उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button