टॉप न्यूज़

जिले के सभी मतदान केन्द्रों में आज विशेष शिविर का किया गया आयोजन

A special camp was organized in all the polling stations of the district today

कांकेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों अंतागढ़ के 221, भानुप्रतापपुर के 266 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के 240 इस प्रकार जिले के सभी 727 मतदान केन्द्रों में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने, संशोधन और स्थानांतरण के लिए फार्म मिले हैं। 20 अगस्त को भी इन मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी और बीएलओ की ओर से फार्म संबंधी दस्तावेज​ मिले हैं। मतदान केन्द्र में प्राप्त आवेदनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप-9, 10, 11 और 11क में चस्पा किया गया, ताकि उस क्षेत्र के मतदाता व आम नागरिक प्राप्त दावे, आपत्तियों का अवलोकन कर सकें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर, भानुप्रतापपुर और अंतागढ़ के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की ओर से मतदान केन्द्रों का आज औचक निरीक्षण कर प्राप्त फार्मों की जानकारी ली गई।

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत मतदान केन्द्रों में आयोजित विशेष शिविर में आज मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 2834 आवेदन, नाम काटने के 1018 आवेदन और संशोधन के लिए 1143 आवेदन मिले। अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने से संबंधित 1775 आवेदन, नाम काटने के लिए 515 आवेदन और संशोधन के लिए 546 आवेदन मिले। कांकेर विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के 505 आवेदन, नाम काटने के 202 आवेदन और संशोधन के 307 आवेदन मिले और भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में नाम जोड़ने के लिए 554 आवेदन, नाम विलोपन के लिए 301 आवेदन तथा संशोधन के लिए 290 आवेदन मिले। 20 अगस्त को भी जिले के सभी मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button