बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति, सभी को दो-दो जिलो की मिली जिम्मेदारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ बीजेपी ने संगठन चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। प्रदेश में बीजेपी के 34 संगठन जिला है। इसके लिए 17 पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। हर एक प्रर्यवेक्षक को दो-दो जिलो की जिम्मेदारी दी गई है।
01- श्री रजनीश कुमार सिंह
कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर02- श्री राजा पांडे
बस्तर, कोंडागांव03- श्री सौरभ सिंह
कोरबा, सूरजपुर04- श्री भूपेन्द्र सवन्नी
रायगढ़, जशपुर05- श्री अनुराग सिंह देव
दुर्ग, भिलाई06- श्री रामजी भारती
महासमुंद, गरियाबंद07- श्री संजय श्रीवास्तव
बलौदाबाजार, धमतरी08- श्री जगदीश (रामू) रोहरा
कवर्धा, बेमेतरा, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई09- श्री भरत लाल वर्मा
कांकेर, बालोद10- श्री विकास मरकाम
नारायणपुर, सुकमा11- श्री भीमसेन अग्रवाल
राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी12- श्री शंकर लाल अग्रवाल
बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही13- श्री निरंजन सिन्हा
मुंगेली, सारंगढ़-बिलाईगढ़14- श्री नारायण चंदेल
रायपुर शहर, रायपुर ग्रामीण15- श्री रामसेवक पैंकरा
जांजगीर-चांपा, सक्ती16- श्री अशोक बजाज
बीजापुर, दंतेवाड़ा17- श्री नरेश नंदे
सरगुजा, बलरामपुर