टॉप न्यूज़

CG विधानसभा चुनाव : बेटे संग भाजपा में लौटे धर्म गुरु बालदास

CG assembly elections: Dharma Guru Baldas returns to BJP with son

रायपुर। छत्तीसगढ़ में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के दलबदल का सिलसिला जारी है। इसी बीच अब सतनामी समाज के धर्म गुरु बालदास एक बार फिर भाजपा में शामिल हो गए। गुरु बालदास ने बेटे गुरु खुशवंत गोसाई के साथ मंगलवार को भाजपा प्रवेश किया। भाजपा प्रवेश के साथ ही गुरु बालदास ने अपने बेटे के लिए आरंग सीट से टिकट की दावेदारी भी पेश कर दी है।

बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले वे कांग्रेस में शामिल हुए थे। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में कोई पद नहीं मिलने से वे नाराज चल रहे थे। धर्मगुरु बालदास का राज्‍य की एससी आबादी पर पर बड़ा प्रभाव है। चुनाव से पहले उनके भाजपा में शामिल होने से राज्‍य की एससी आरक्षित 10 सीटों के साथ ही एससी आबादी वाली अन्‍य सीटों पर भी भाजपा को फायदा हो सकता है। उल्‍लेखनीय है कि 2018 के चुनाव में एससी आरक्षित 10 में से 7 सीट कांग्रेस जीती थी।

भाजपा प्रवेश के बाद गुरु बालदास ने कहा कि कांग्रेस में सामाजिक तौर पर बहुत उपेक्षा हुई हैं। भेदभाव किया। समाज के उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया। सम्मान मिला तो इधर आ गए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके बेटे गुरु खुशवंत साहेब ने आरंग विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट के लिए दावेदारी की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button