सीएम भूपेश ने की घोषणा : अब कॉलेज जाने वाले छात्रों को नहीं देना होगा बस का किराया
CM Bhupesh announced: Now college going students will not have to pay bus fare
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को युवाओं से भेंट-मुलाकात के लिए बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर के शासकीय काकतीय पीजी कॉलेज मैदान धरमपुरा पहुंचे। इस दौरान बस्तर संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की। सुकमा के छात्र की मांग पर सीएम ने सुकमा जिले में एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ लोकसभा सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव रेखचंद जैन, विधायक चंदन कश्यप, महापौर जगदलपुर सफीरा साहू, छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण के अध्यक्ष मिथलेश स्वर्णकार भी मुख्य मंच में उपस्थित रहे।
‘भेंट-मुलाकात युवाओं के साथ’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बघेल के समक्ष संभाग के विभिन्न जिले से आए युवा कविता, भाषण के माध्यम से सपना के नवा छत्तीसगढ़ विषय पर विचार प्रस्तुत किए। उनकी ओर से छत्तीसगढ़ सरकार की योजना पर विचार रखे गए। नारायणपुर की वनिता नेताम ने मुख्यमंत्री के समक्ष ‘मेरे सपनों का छत्तीसगढ़’ पर बात रखी। वनिता ने मुख्यमंत्री सुपोषण, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक, दाई दीदी क्लीनिक, शिक्षा में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल से शिक्षा में समानता के अवसर की उपलब्धियों को गिनाया। प्राची दुबे आदर्श महाविद्यालय दंतेवाड़ा की छात्रा हैं। प्राची ने मुख्यमंत्री का माँ दंतेश्वरी मंदिर कॉरिडोर निर्माण की घोषणा के लिए आभार व्यक्त किया।
वहीं, कांकेर के मयंक साहू ने आत्मानंद स्कूल के बाद अब अंग्रेजी माध्यम स्किल मॉडल कॉलेज कांकेर में खुलने पर सीएम बघेल को धन्यवाद दिया। मयंक ने कॉलेज बिल्डिंग की मांग की, इसके साथ ही शिक्षक की मांग की। मयंक ने सुझाव दिया कि 12वीं के बाद अच्छे करियर के लिए जरूरी है कि करियर काउंसलिंग का कोर्स संचालित किया जाए।
ये है सीएम की घोषणाएं
कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बस में किराया नहीं लगेगा।
सुकमा के छात्र की मांग पर मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले में एग्रीकल्चर कॉलेज खोलने की घोषणा की।
दुरस्त अंचलों में 11वीं, 12वीं के छात्रों के लिए ऑनलाइन कोचिंग की निशुल्क व्यवस्था की जाएगी।
स्कूलों में बच्चों के लिए आधुनिक तकनीकी की जानकारी के लिए व्यवस्था की जाएगी।
नारी सुरक्षा और सम्मान, महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म करने वालों को शासकीय सेवाओं में मौका नहीं मिलेगा।
छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेल में लंबी कूद, दौड़ में जो जीतता है उसको उत्कृष्ठ खिलाड़ी घोषित की जाएगी।