टॉप न्यूज़

निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करायें – कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला

शिक्षा विभाग के समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

 

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा, आरएमएसए की संयुक्त बैठक लेकर अपूर्ण निर्माण कार्यों एवं शिक्षा गुणवत्ता में सुधार, निशुल्क आवासीय कोचिंग, इत्यादि विषय पर समीक्षा की गई। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को सभी अपूर्ण निर्माण कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। समग्र शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्वीकृत किये जा रहे मरम्मत एवं जीर्णोद्धार कार्यों को 30 मई तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने निर्देशित किये । उन्होंने जेईई एवं एनडीए कोचिंग की जानकारी लेते हुए जिले में नीट की कोचिंग संचालित करने तथा कार्ययोजना प्रस्तुत करने निर्देशित किये। माह अप्रैल में जिन बच्चों के जाति प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए हैं, उन्हे प्राथमिकता के साथ शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाने तथा चिरायु योजना से प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकित कर शिविर लगाकर इलाज कराने के निर्देश दिये।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने विकासखंड कोयलीबेड़ा, अंतागढ़, दुर्गूकोंदल के विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को 30 अप्रैल तक अधूरे निर्माण कार्यों करे पूर्ण करने के निर्देश दिये। जिले में एक भी विद्यालय मरम्मत योग्य न हो इस बात का विशेष ध्यान दें। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय के स्वीकृत मरम्मत कार्य को 20 अप्रैल तक तथा नवीन निर्माण कार्य 15 मई तक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रत्येक स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी एवं हिन्दी माध्यम विद्यालयों के शिक्षकों का उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कराने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिये। जिले के व्याख्याताओं के लिए भी उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कराने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। उन्होंने बच्चों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां करवाने हेतु निर्देशित किया गया। कक्ष 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें रोजगार उपलब्ध कराने हेतु कार्ययोजना तैयार करने निर्देशित किया गया।

विकासखंड चारामा, नरहरपुर, कांकेर और भानुप्रतापपुर के कार्यों की समीक्षा की गई। खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्माण कार्यों निरंतर मॉनिटरिंग करने तथा गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने निर्देशित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी कांकेर द्वारा जिला ई-लाइब्रेरी हेतु भवन की उपलब्धता होने की जानकारी दी गई तथा लाइब्रेरी के लिए आवश्यक पुस्तक एवं फर्नीचर तथा कम्प्युटर सेट की आवश्यकता पर तत्काल आर्किटेक्ट के माध्यम से कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में जिला पंचायत सीईओ के सुमीत अग्रवाल, जिला षिक्षा अधिकारी भुवन जैन, डीएमसी आरपी मिरे, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय के प्रभारी नवनीत पटेल एवं समस्त नोडल अधिकारी शिक्षा सहित समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे थे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button