टॉप न्यूज़

स्वतंत्रता दिवस से पहले नक्सलियों का उत्पात, दर्जनों जगह काट दी सड़क, लगाए बैनर-पोस्‍टर

Naxalites rampage before Independence Day, roads cut at dozens of places, banners and posters put up

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में 15 अगस्त के पहले नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। यहां माओवादियों ने सड़क को दर्जनों जगह काटकर मार्ग अवरुद्ध कर दिया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशनियों का सामने करना पड़ रहा है। साथ ही नक्सिलयों ने बैनर-पोस्टर भी लगाए हैं। दरअसल, सड़क मरम्मत के विरोध में नक्सलियों ने यह उत्पात मचाया है।

बताया जा रहा है कि, भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने दरभा सड़क को दर्जनों जगह काटकर सड़क मरम्मत का विरोध किया है। केतुलनार से दरभा गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बैनर-पोस्टर लगाया है। नक्सली स्वतंत्रता दिवस के पहले से ही दहशत फैलाने की कोशिश में जुट गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button