ई-जनचौपाल : कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, मिले 50 आवेदन
E-Janchoupal: Collector listened to the problems of common citizens, received 50 applications
कांकेर। जिले में प्रति सोमवार को ई-जनचौपाल का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला की ओर से लोगों की समस्या व शिकायत सुनी जा रही है तथा उनका विधिवत निराकरण किया जा रहा है। आज आयोजित इस जनचौपाल में कलेक्टर ने जनपद कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से और कांकेर विकासखण्ड के ग्रामीणों से जिला कार्यालय में प्रत्यक्ष मुलाकात कर उनकी समस्या और शिकायतों से अवगत हुए और समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
आज आयोजित ई-जनचौपाल में 50 आवेदन प्राप्त हुए तथा उसके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया। ई-जनचौपाल में अंतागढ़ विकासखण्ड से 2, भानुप्रतापपुर विकासखण्ड से 2, चारामा विकासखण्ड से 3, दुर्गूकोंदल में 4, पखांजूर विकासखण्ड से 3 और नरहरपुर विकासखण्ड से 2 लोगों ने जनपद कार्यालय में उपस्थित होकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से और 34 व्यक्तियों ने जिला कार्यालय में उपस्थित होकर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला को अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान अपर कलेक्टर एस. अहिरवार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर आस्था राजपूत सहित एसडीएम मनीष साहू, सीएसईबी के कार्यपालन अभियंता सतीश कुमार किण्डो, जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन और समाज कल्याण विभाग के उप संचालक सिनीवाली गोयल, खाद्य अधिकारी जे. नायक और लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य सुनील नेताम मौजूद थे।