टॉप न्यूज़

सहायक शिक्षक और शिक्षक पद के लिए बीएड योग्यता को लेकर शिक्षा विभाग ने दी अहम जानकारी

Education Department gave important information regarding B.Ed qualification for the post of assistant teacher and teacher

रायपुर। युवाओं को रोजगार देने का वादा पूरा करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने कुल 12,489 पद भरे जाने की प्रक्रिया शुरू की थी।व्याख्याता के 432 पदों पर भर्ती लगभग पूरी हो चुकी है। शिक्षक के 5772 पदों पर काउंसिलिंग और दस्तावेज सत्यापन का कार्य लगातार चल रहा है और लगभग 10 दिन में पूरा हो जाएगा। इन पदों पर बीएड योग्यता वाले अभ्यर्थी पात्र है तथा उनकी भर्ती लगातार की जा रही है। सहायक शिक्षक के 6,285 पदों पर नियुक्ति के लिए काउंसिलिंग प्रारंभ जा चुकी है। छत्तीगसद शासन की ओर से जारी विज्ञापन में सहायक शिक्षक के पदों पर भी बीएड को पात्र माना गया था, और उन्हें व्यापाम की परीक्षा में बैठने का अवसर भी दिया गया, लेकिन इसी बीच अचानक 11 अगस्त को राजस्थान राज्य से संबंधित सिविल अपील क्र. 5068/2023 में माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने बीएड को सहायक शिक्षक पद पर नियुक्ति के लिए अपात्र घोषित कर दिया। इसके तत्काल बाद माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर ने याचिका क्र. डब्ल्यू.पी.एस. 5788/2023 में 21 अगस्त को सहायक शिक्षक पद के लिए बीएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग की कार्यवाही स्थगित रखने का आदेश दिया, परन्तु डीएड और डीएलएड की काउंसलिंग पर कोई रोक नहीं लगाई। माननीय न्यायालय के इस आदेश में पालन में डीएड और डीएलएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग जारी रखी गई है। इससे राज्य के युवाओं को शीघ्रता से रोजागार दिया जा सके। बीएड योग्यता वाले अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध विधिक उपचारों के बारे में महाधिवक्ता महोदय से मार्गदर्शन मांगा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button