टॉप न्यूज़

अल्प वर्षा से किसान परेशान, कांकेर ब्लॉक को सूखा घोषित करने की मांग को लेकर कलेक्टोरेट का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने रोका

Farmers upset due to scanty rain, police stopped the farmers who were going to lay siege to the collectorate demanding that Kanker block be declared dry

कांकेर। जिले में कम बारिश होने से परेशान किसानों ने कांकेर विकासखंड को सूखा ग्रस्त घोषित करने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की कोशिश की और रैली भी निकाली गई।

किसान संघ के बैनर तले हजारों किसान आज जिला मुख्यालय में उपस्थित हुए। फिर कांकेर मेलाभाठा ग्राउंड से बस स्टैंड होते रैली निकाली गई। इस दौरान कांकेर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने जा रहे किसानों को पुलिस ने आधे रास्ते में ही बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इसके बाद मौके पर नायब तहसीलदार पहुंचे, जिन्हें ज्ञापन सौंपा गया।

कृषि सभापति ईश्वर कावड़े ने बताया कि, कांकेर विकासखंड में इस बार कम बारिश हुई है, जिससे फसल उगने में परेशानी हो रही है। अल्प वर्षा से धान की फसल में वृद्धि नहीं हो पा रही है। सही समय पर बरसात नहीं होने के कारण किसान अपनी फसल में खाद–दवाई तक नहीं डाल पाए हैं, जिसके कारण कांकेर विकासखंड के किसानों की फसल को नुकसान हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button