टॉप न्यूज़

कृषि सेवा केंद्र में लगी भीषण आग, लाखों के इलेक्ट्रॉनिक और कृषि सामान जलकर खाक

Fierce fire in Agricultural Service Center, electronic and agricultural goods worth lakhs burnt to ashes

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक कृषि सेवा केंद्र में भीषण आग लग गई। इससे दुकान में रखे सामान जलकर खाक हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। इस आगजनी की घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। मामला चारामा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, चारामा थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे-30 से सटे राम जानकी मंदिर चौक के पास शुभलक्ष्मी ट्रेडर्स का संचालक खूबचंद सिन्हा शुक्रवार रात अपनी दुकान बंद करके घर चला गया था। रात करीब साढ़े 9 बजे दुकान से आग की लपटें उठती हुई देख आसपास के लोगों ने खूबचंद को सूचना दी। दुकान संचालक तुरंत मौके पर पहुंचा। पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई। तब तक स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उस पर काबू पाना मुश्किल था। वहीं चारामा नगर पंचायत में फायर ब्रिगेड नहीं होने से कांकेर और धमतरी से दमकल की गाड़ियां बुलाई गई। दूर होने के कारण फायर ब्रिगेड आने में देर हुई, जिसकी वजह से आग ने पूरे कृषि सेवा केंद्र (शुभलक्ष्मी ट्रेडर्स) को अपनी चपेट में ले लिया। आग से दुकान में रखे इलेक्ट्रॉनिक और कृषि के सामान जलकर खाक हो गए।

11 महीने पहले ही खोली थी दुकान
करीब एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। दुकान संचालक खूबचंद सिन्हा के मुताबिक आग लगने से 25 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है। दुकान संचालक ने कहा कि 11 महीने पहले ही उन्होंने यहां दुकान खोली थी। आग जिस जगह लगी, वहां और दुकानें भी थीं, हालांकि राहत की बात ये रही कि आग दूसरी दुकानों तक नहीं फैली, नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button