टॉप न्यूज़

बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर : नवगठित जिलों में इन पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल

Good news for the unemployed: Vacancy for these posts in newly formed districts, know complete details

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवगठित पांच जिलों सक्ती, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और सारंगढ़ में पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रशासन योजना के लिए पद सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस संबंध में सोमवार को मंत्रालय महानदी भवन पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग से आदेश जारी किए गए हैं।

अवर सचिव पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रत्येक जिले में प्रशासन योजना जिला स्तर के लिए 16 पद के मान से पद सृजन की स्वीकृति दी गई हैं। इन पदों में जिला प्रशासन योजना के अंतर्गत प्रत्येक नवगठित जिले में मुख्य कार्यपालन अधिकारी या परियोजना अधिकारी, परियोजना अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी, लेखाधिकारी, लेखापाल या सहायक वर्ग 02, सहायक सांख्यिकी अधिकारी, अधीक्षक, शीघ्रलेखक, वाहन चालक और चौकीदार के लिए 1-1 पद, भृत्य के लिए 2 पद और सहायक वर्ग 3 के 4 पद शामिल हैं। इन पदों की भर्ती संविदा/प्रतिनियुक्ति पर की जा सकेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button