IAS रानू साहू की बढ़ी मुश्किलें, अब 18 अगस्त तक रहेंगी न्यायिक रिमांड पर
IAS Ranu Sahu's difficulties increased, will now be on judicial remand till August 18
रायपुर। कोल स्कैम में ईडी की गिरफ्त में आकर जेल में बंद IAS रानू साहू की मुश्किलें एक फिर बढ़ गई हैं। दरअसल, रानू साहू की 10 दिन की रिमांड पूरी होने के बाद शुक्रवार को ED ने रानू साहू को एक बार फिर कोर्ट में पेश किया। इसके बाद विशेष न्यायालय ने रानू साहू की जुडिशल रिमांड बढ़ा दी है, अब रानू साहू 18 अगस्त तक रिमांड पर रहेंगी। वहीं सुनवाई के दौरान आज रानू साहू के वकील की ओर से जमानत आवेदन पर बहस की गई और कल ED की ओर से इस पर जवाब दिया जाएगा।
बता दें कि, कोयला और लेवी घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने 22 जुलाई को रानू साहू को गिरफ्तार किया था। इसके बाद कोर्ट ने 3 दिन और फिर 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया था और अब विशेष न्यायालय ने रानू साहू को 18 अगस्त तक जुडिशल रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने इस दौरान रानू साहू से कोयला घोटाले को लेकर कई अहम पूछताछ की है।