विधायक अनूप नाग ने हजारों समर्थकों के साथ पेश किया आवेदन, दूसरी बार बतौर कांग्रेस प्रत्याशी लड़ेंगे चुनाव
MLA Anup Nag presented application with thousands of supporters, will contest as Congress candidate for the second time
कांकेर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए अंतागढ़ विधानसभा से वर्तमान विधायक अनूप नाग की ओर से पुनः कांकेर जिले के अंतागढ़ विधानसभा की अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीट से दावेदारी के लिए अंतागढ़ और आमाबेड़ा के बाद अब पखांजूर से पार्टी के समक्ष अपना आवेदन सोमवार को अपने हजारों समर्थकों के साथ मजबूत दावा प्रस्तुत कर दिया गया है। विधायक नाग की ओर से अंतागढ़ सीट के लिए उनका आवेदन प्रस्तुत करने के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष कांति नाग, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता टुलू भट्टाचार्य, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास और पीसीसी सदस्य सोहन हिचामी समेत अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की ओर से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अंतागढ़ के अध्यक्ष पंकज साहा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिसे ब्लॉक अध्यक्ष ने स्वीकार भी कर लिया है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 18 से 22 अगस्त तक विधानसभाओं के दावेदारों की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन विधान सभाओं के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के समक्ष प्रस्तुत किया जाना है। सोमवार को आवेदन प्रस्तुत करने के चौथे दिन पखांजूर में अंतागढ़ विधानसभा सीट के लिए आवेदन विधायक अनूप नाग की ओर से आया है। विधायक नाग की दावेदारी के दौरान समर्थन में हजारों की मात्रा में जिले से लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के सदस्य मौजूद थे। अनूप नाग जिंदाबाद के नारों के साथ विधायक के समर्थक उनका आवेदन सौंपने पहुंचे थे।
विगत चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता उसेंडी को 14 हजार मतों से विधायक नाग ने दी थी मात
विधायक अनुप नाग छात्र जीवन से ही कांग्रेस के कार्यकर्ता रहे हैं। उन्होंने अपने कॉलेज के दौरान एनएसयूआई के साथ भी काम किया था। इसके बाद वे शिक्षक बन गए, जिसके बाद वे पुलिस विभाग में चले गए और डीएसपी के रूप में सेवानिर्वित होकर पुनः अपना बाकी जीवन क्षेत्र के लोगों के लिए समर्पित कर दिया। रिटायर्ड होने के बाद वे पुनः कांग्रेस से जुड़कर सार्वजनिक कार्यक्रमों में व्यस्त हो गए। विधायक नाग की तत्परता और जोश देखकर 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उन पर भरोसा जताया और अपने पहले ही चुनाव में तत्कालीन कांकेर लोकसभा से बीजेपी के सांसद और पूर्व मंत्री, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी को करीबन 14 हजार के भारी अंतर से हराकर ऐतिहासिक रूप से चुनाव जीते और बीजेपी के विजई रथ पर पूर्ण विराम लगा दिया। चुनाव जीतने के बाद भी विधायक नाग के जोश और तत्परता में कोई कमी नहीं आई बल्कि एक नई ऊर्जा और उम्मीद के साथ वे लगातार क्षेत्र के विकास में लगे रहे। आज की तारीख में विधायक नाग प्रदेश के सबसे तेजतर्रार और जनता के बीच सदैव मौजूद रहने वाले जनप्रतिनिधियों की सूची में अव्वल स्थान आता है।