भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री मोनिका साहा अब होंगे नगर पंचायत पखांजूर के दूसरी महिला अध्यक्ष।
आपको बता दे कि 19 जनवरी 2024 को अविश्वास प्रस्ताव पारित कर पूर्व कांग्रेस के नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली को गिरा दिया गया था उसके बाद 16 फरवरी 2024 को मोनिका साहा को दिलाया गया अध्यक्ष पद की शपथ।
बप्पा गांगुली जो असीम राय हत्याकांड में मुख्य आरोपी है एवं उनके साथ नगर पंचायत पखांजूर के वार्ड क्रमांक 02 के पार्षद विकास पाल भी इस हत्याकांड में शामिल है। स्वर्गीय असीम राय इस नगर पंचायत पखांजूर के अविश्वास प्रस्ताव का आवेदन एसडीएम पखांजूर को देने के बाद ही नगर पंचायत पखांजूर में सियासी हलचल मच गई पूर्व अध्यक्ष बप्पा गांगुली अपने पद को बचाने के चक्कर में पूरी षड्यंत्र रच ली।
स्वर्गीय अशीम राय ने अबिस्वास प्रस्ताव का आवेदन एसडीम पखांजूर को देने के पश्चात ही उन्होंने मीडिया के सामने घोषित कर दिए थे कि मोनिका साहा इस बार की नगर पंचायत पखांजूर अध्यक्ष बनेगी।
अब देखना यह होगा कि परलकोट क्षेत्र के जननायक एवं सबके दिलों में राज करने वाले स्वर्गीय असीम राय के सपनों को कितना साकार कर पाती हैं।
शपथ ग्रहण के बाद मोनिका साहा ने मीडिया के साथ चर्चा करते हुए कहा की सभी पार्षदों के साथ मिलकर एकजुट के साथ नगर पंचायत पखांजूर की विकास करेंगे एवं नगर पंचायत पखांजूर के सभी गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास एवं महतारी वंदन योजना का लाभ दिलाना उनका प्रथम प्राथमिकता रहेगी।
इस अवसर पर नगर पंचायत के समस्त पार्षद
कापसी पखांजूर बांदे भाजपा के तीनों मंडल अध्यक्ष जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।