Berojgari Bhatta Yojana : रोजगार मेला में मोनीष जैन को मिली नौकरी
Berojgari Bhatta Yojana: Monish Jain got job in employment fair
कांकेर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से प्रदेश के शिक्षित और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने और आगे की पढ़ाई के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरूआत की गई है। इस योजनांतर्गत पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता देने के साथ ही उन्हें रोजगार से जोड़ा जा रहा हैं। इससे लाभान्वित होकर युवा न सिर्फ प्रदेश में बल्कि प्रदेश के बाहर भी जाकर रोजगार प्राप्त कर रहे हैं।
बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले आवेदकों को रोजगार से जोड़ने के लिए जिला प्रशासन कांकेर के निर्देशानुसार जिले के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेला का आयोजन किया गया। जनपद कार्यालय नरहरपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्राम पेण्ड्रावन के बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले युवा मोनीष कुमार जैन ने शिविर में जाकर रोजगार के लिए आवेदन प्रस्तुत किया था। मोनीष जैन के योग्यता अनुसार एसबीआई लाईफ कांकेर में सेल्स ऑफिसर के पद पर नौकरी मिली है तथा उन्हें नियुक्त पत्र भी प्रदान किया गया। मोनीष जैन को एसबीआई लाईफ कांकेर में प्रतिमाह 19 हजार 500 रुपए की नौकरी मिली है। नौकरी मिलने पर वह बहुत खुश है, उन्होंने बेरोजगारी भत्ता योजना प्रारंभ करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।