टॉप न्यूज़

खुले में पड़े पैकेट का खाना खाकर 30 से अधिक गायों की मौत, कई बीमार

More than 30 cows died after eating packet food lying in the open, many sick

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नया रायपुर में फूड प्वाइजनिंग से 30 से अधिक गाय, बछड़ों की मौत हो गई है। वहीं सौ से अधिक बीमार बताई जा रही है। एक साथ इतने अधिक संख्या में हुई गायों की मौत से हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने गौपालकों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।

बताया जा रहा है कि, गायों में यह फूड प्वाइजनिंग तूता मेला ग्राउंड में फेंके गए लंच पैक की वजह से हुई है। यह लंच पैक शनिवार को सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में हुए मितान युवा क्लब के सम्मेलन में आए कार्यकर्ताओं के लिए तैयार कराए गए थे। जो वितरित न होने पर आयोजकों और कैटरिंग एजेंसी वहीं फैंक गए थे। ऐसे करीब 7-10 हजार पैकेट मैदान में बिखरे पड़े हैं। दो दिन से बंद पड़े इन भोज्य प्रदार्थ विषैले हो गए और सोमवार सुबह जब गांव के गाय, बछड़े और बैल, भैंस चराई के लिए गोठानों से निकले तो मेला ग्राऊंड पहुंचकर यह विषैला खाना खाया। उसके बाद सभी एकाएक बेहोश होकर गिरते रहे। अचानक दर्जनभर से अधिक मवेशियों की सांसें उखड़ गई।

खबर फैलते ही तूता और आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने जानवरों की पहचान में जुट गए। थोड़ी देर बाद उसकी खबर जिला प्रशासन को लगते ही पशु चिकित्सकों की टीमें भेज दी गई। अब तक मिली जानकारी के अनुसार लगभग 30 गायों की मौत हो चुकी है। 50 से अधिक गंभीर रूप से मरणासन्न है।

ग्रामीणों का आरोप है कि मौके पर आए डॉक्टर इंजेक्शन की कीमत 5 से 6 सौ रुपए वसूल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मवेशियों के मरने के बाद एंबुलेंस और डॉक्टर भेजकर सरकार क्या करेगी। उसे तो पहले विषैला भोजन साफ कराना था। इधर जिला प्रशासन ने मृत मवेशियों के लिए मुआवजे की भी घोषणा कर दी है। मृत हर गाय के लिए 37 हजार रुपए और बछड़े के लिए 20 हजार दिए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button