टॉप न्यूज़

Nagarnar Steel Plant : अब बस्तर में भी स्टील उत्पादन की प्रक्रिया शुरू

Nagarnar Steel Plant: Now the process of steel production has started in Bastar as well.

जगदलपुर। लंबे इंतजार के बाद अब बस्तर के पहले बैलाडीला की खदानों से निकले लोह अयस्क से स्टील बस्तर में ही बनेगा। नगरनार स्टील प्लांट में स्टील का उत्पादन शुरू हो गया है। सोमवार को स्टील प्लांट की कमीशनिंग के आखिरी चरण की प्रक्रिया पूरी की गई। इस चरण में दोपहर में स्टील मेल्टिंग शाप (एसएमएस) की कमीशनिंग की प्रक्रिया दोपहर में शुरू करके शाम 6 बजे पहली खेप में 195 टन स्टील बनाने में सफलता मिली। स्टील से हाट रोल्ड क्वाइल का उत्पादन कर बाजार में उतारा जाएगा। स्टील प्लांट से उत्पादन शुरू करने की प्रकिया की निगरानी के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी) के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अमिताव मुखर्जी के नेतृत्व में निदेशक मंडल के सदस्य डीके मोहंती, विनय कुमार, वी सुरेश, स्टील प्लांट के परिचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी उठा रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी मेकान लिमिटेड के निदेशक एसके वर्मा आदि वरिष्ठ अधिकारी रविवार को ही नगरनार पहुंच गए थे।

देश-विदेश के दो सौ से अधिक विशेषज्ञों की ओर से स्टील उत्पादन की अंतिम चरण की प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। नगरनार स्टील प्लांट का निर्माण एनएमडीसी ने किया है। लगभग 25 हजार करोड़ रुपए की लागत से स्थापित इस स्टील प्लांट की सालाना उत्पादन क्षमता तीन मिलियन टन की है। यह सार्वजनिक क्षेत्र का भिलाई स्टील प्लांट के बाद छत्तीसगढ़ का दूसरा और बस्तर का पहला है। तीन दशक बाद देश में सार्वजनिक क्षेत्र का यह पहला ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट है। अत्याधुनिक तकनीकी पर आधारित नगरनार स्टील प्लांट को तकनीकी के मामले में देश का सबसे उत्कृष्ट स्टील प्लांट माना गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button