नए मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने किया जा रहा है प्रेरित, नाम जुड़वाने बनाई गई आकृति
New voters are being motivated to add their names in the voter list, a shape made to add their names
कांकेर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए विषेष कैंपेन चलाया जा रहा है। इसके तहत मतदाताओं से पूछा जा रहा है, कि ’’मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या?’’। अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रैली निकाली जा रही है। साथ ही संकल्प भी दिलाया जा रहा है। जिला मुख्यालय कांकेर स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नरहरदेव के प्रांगण में शनिवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत युवा चुनई मढ़ई का आयोजन किया गया। इसमें एपीक दौड़, फार्मेशन और फार्मेशन सॉग, रंगोली प्रतियोगिता और सांस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एपीक दौड में युवाओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया। 18 वर्ष और उससे अधिक आयु वर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आकृति का निर्माण किया गया तथा छात्र-छात्राओं और नृत्य कला साहित्य एकादमी अंतागढ़ के लया लयोर की ओर से स्वीप कार्यक्रम में संस्कृति कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। मतदाता सूची में मतदाताओं से नाम जुड़वाने की अपील कर पूछा जा रहा है कि, ’’मतदाता सूची में नाम जुड़वाया क्या?’’