● पेयजल पर रखा गया विशेष ध्यान
● पानी टैंकर प्रदाय, सीसी सड़क, आरसीसी पुलिया, मुक्तिधाम सहित कई कार्यों की मिली स्वीकृति
अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर फिर 3 करोड़ 10 लाख 98 हजार 924 रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी है । अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा ब्लॉक के डेढ़ दर्जन से भी अधिक गांवों में पानी टैंकर प्रदाय करने के लिए कुल 50 लाख रुपए स्वीकृत कराए, मुक्तिधाम निर्माण कार्य के लिए कुल 33 लाख 53 हजार रुपए स्वीकृत कराए, आरसीसी पुलिया निमार्ण कार्य के लिए कुल 1 करोड़ 5 लाख 30 हजार रुपए स्वीकृत कराए, मक्का प्रोसेसिंग यूनिट के लिए 10 लाख 75 हजार 924 रुपए, सीसी सड़क निर्माण के लिए 1 करोड़ 1 लाख 40 हजार रुपए और मुक्तिधाम के शेड निर्माण एवं ब्लंड्रीवाल के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं ।
गर्मी की मार और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए 20 पंचायतों को विधायक नाग की अनुशंसा पर पानी टैंकर प्रदाय के लिए 50 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है इन पंचायतों को मिलेगा नवीन पानी टैंकर बन्डापाल, पित्तेभोडिया, तालाबेड़ा, नवागांव, गोडरी, पोडगांव, मासबरस, भिंगीडार, विजयनगर, कुरेनार, सत्यनगर, पाडेंगा, बांदे, दुर्गापुर, लखनपुर, तुरसानी, विकासपल्ली, बैकुंठपुर, आलोर और श्रीपुर ।
विधायक नाग की अनुशंसा पर कोयलीबेड़ा विकासखंड अंतर्गत 7 पंचायतों में दाह संस्कार हेतु मुक्तिधाम निर्माण के लिए प्रत्येक 4.79 लाख रुपए की लागत से कुल 33 लाख 53 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है । इन गांवों में बनाया जायेगा मुक्तिधाम पी.व्ही.83, उदयपुर, चाणक्यपुरी, पी.व्ही.114, पी.व्ही.64, पी.व्ही.83 एवं पी.व्ही.97 और अंतागढ़ स्तिथ मुक्तिधाम में शेड निर्माण एवं बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है ।
पुरे विधानसभा के दोनो विकासखंडों में कुल 39 स्थानों में सीसी सड़क निर्माण कार्य के लिए कुल 1 करोड़ 1 लाख 40 हजार रुपए ( प्रत्येक 2 लाख 60 हजार ) स्वीकृत हुए है इनमें पोडगांव, लामकन्हार, कोलर, मुल्ले, देवगांव, फलपाड़, गोडरी, कढ़ाईखोदरा, गोड़बिनापाल, नवागांव, लामकन्हार, बुलावंड, सरंडी, एडानार, पी.व्ही.42, पी.व्ही.42,पी.व्ही.100, पी.व्ही.100, पी.व्ही.88, पी.व्ही.88, पी.व्ही.88, पी.व्ही.13, पी.व्ही.14, मेंड्रा, छोटे झरकट्टा, कोयलीबेड़ा, देहारीतोपाल, जीरामतरई, राधानगर, वंश्रीनगर, नाहगीदा, पी.व्ही.122, पी.व्ही.132, पी.व्ही.37, पी.व्ही.37, कुरेनार, पी.व्ही.95, फुरफुंदी और पी.व्ही.82 ।
पुलिया निमार्ण के लिए भी विधायक नाग की अनुशंसा पर 11 अलग अलग पंचायतों के विभिन्न मार्गो पर 1 करोड़ 5 लाख 30 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है । इनमें तुरसानी में पुलिया निमार्ण के लिए 8 लाख 20 हजार रुपए, आलोर में 9 लाख 61 हजार रुपए, पेनकोडो में 7 लाख 45 हजार रुपए, सावेर में 17 लाख 16 हजार रुपए, घोड़ागाव में 19 लाख 80 हजार रुपए, कारेकट्टा में 3 लाख 6 हजार रुपए, कोलियारी में 12 लाख रुपए, गेडगांव में 6 लाख 50 हजार रुपए, आमाबेड़ा में 6 लाख 50 हजार रुपए, बागझर में 6 लाख 50 हजार रुपए और धोरकट्टा में 8 लाख 52 हजार रुपए।
● बारदा में होगा मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना
ग्राम पंचायत बारदा में मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी । इसकी स्थापना के लिए कुल 10 लाख 75 हजार 924 रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई है । इस मक्का प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना से क्षेत्र के 700 से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।