PAT और PVPT का रिजल्ट जारी, यहां चेक करें नतीजे…
PAT and PVPT results released, check results here...
रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) की ओर से प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट(PAT) और प्री-वेटरनरी पालिटेक्निक टेस्ट (PVPT) प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिया गया है। अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर नतीजे देख सकते हैं। व्यापमं की तरफ से दो जुलाई को प्रदेशभर के 132 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा ली गई थी, जिसमें 60.32 प्रतिशत छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया। प्रदेश में 44,218 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इसमें 26,674 उपस्थित और 17,544 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। आइजीकेवी की तरफ से बीएससी एग्रीकल्चर में प्रवेश के लिए जल्द ही काउंसिलिंग शेड्यूल जारी किया जाएगा।
छात्रों के लिए रिजल्ट https://vyapam.cgstate.gov.in/ पर अपलोड किए गए हैं। इस वेबसाइट पर लॉगिन कर स्टूडेंट रिजल्ट देख पाएंगे। इस एग्जाम के बाद सभी छात्रों के रैंक जारी कर दिए गए हैं। PAT (प्री-एग्रीकल्चर टेस्ट ) के लिए BSC एग्रीकल्चर और हार्टिकल्चर में एडमिशन होंगे। PVPT (प्री-वेटरनरी पॉलिटेक्नि टेस्ट) के लिए कामधेनु यूनिवर्सिटी के जरिए एडमिशन होंगे।