टॉप न्यूज़

पीएम मोदी ने ग्रीस के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

PM Modi met the Prime Minister of Greece

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को ग्रीस के प्रधानमंत्री महामहिम कायरियाकोस मित्सोताकिस से मुलाकात की। दोनों राजनेताओं ने अकेले और शिष्टमंडल के साथ चर्चा की। प्रधानमंत्री ने ग्रीस के जंगलों में लगी आग की दुखदायी घटना में होने वाली जन और संपत्ति की हानि के लिए संवेदनाएं व्यक्त कीं। ग्रीस के पीएम मित्सोताकिस ने चन्द्रयान अभियान की सफलता पर पीएम मोदी को बधाई दी और इसे मानवता की सफलता के रूप में व्यक्त किया।

मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय साझेदारी के विभिन्न आयामों पर चर्चा की गई। इनमें व्यापार व निवेश, रक्षा व सुरक्षा, प्रौद्योगिकी, अवसंरचना, डिजिटल भुगतान, नौवहन, फ़ार्मा, कृषि, प्रवास व आवागमन, पर्यटन, कौशल विकास, संस्कृति, शिक्षा और लोगों के बीच मेल-मिलाप जैसे क्षेत्र शामिल थे। दोनों राजनेताओं ने यूरोपीय संघ, हिंद-प्रशांत और भूमध्यसागर सहित क्षेत्रीय तथा बहुपक्षीय मु्द्दों पर भी चर्चा की। दोनों राजनेताओं ने अंतर्राष्ट्रीय कानून, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के प्रति सम्मान का आह्वान किया। दोनों पक्षों ने अपने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति जताई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button