टॉप न्यूज़

फोटोयुक्त मतदाता सूची का किया गया प्रारंभिक प्रकाशन

Preliminary publication of photo voter list

कांकेर। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहैता तिथि 1 अक्टूबर 2023 की स्थिति में जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों- अंतागढ़, भानुप्रतापपुर एवं कांकेर विधानसभा के सभी मतदान केन्द्रों में बुधवार से निर्वाचन नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन किया गया। ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर मतदाता सूची का वाचन किया गया, ताकि निर्वाचक नामावली को त्रुटिरहित बनाया जा सके और कोई भी मतदाता मतदान से वंचित न हो। मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने, नए मतदाताओं का नाम जोड़ने और निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान करने का ग्राम सभा में संकल्प लिया गया और हस्ताक्षर किए गए।

नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम मुड़पार के ग्राम पंचायत भवन में भी आज ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इसमें बीएलओ की ओर से मतदाता सूची का वाचन कर मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं की जानकारी दी गई। साथ ही मृत अथवा स्थाई रूप से पलायन करने वाले मतदाताओं के संबंध में बताने का अनुरोध किया गया। साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की गई। कलेक्टर एवम जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवम स्वीप के नोडल अधिकारी सुमीत अग्रवाल ने भी ग्राम सभा का अवलोकन किया।

महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जिले के सभी शासकीय महाविद्यालयों में रंगोली, श्लोगन-नारा लेखन, पेंटिंग, निबंध लेखन इत्यादि के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यकम चलाया गया। साथ ही नए मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जोड़ने और निर्वाचन में सभी मतदताओं को मतदान करने की अपील की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button