टॉप न्यूज़

डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के लैटरल एन्ट्री में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन 21 अगस्त तक

Registration for admission in lateral entry of diploma engineering course till August 21

कांकेर। शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के द्वितीय वर्ष में (लैटरल एंट्री) प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों को 21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। आबंटित सीटों पर 24 से 27 अगस्त तक प्रवेश लिया जा सकेगा। शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर के प्राचार्य ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष (लैटरल एंट्री) में प्रवेश कक्षा 10वीं उत्तीर्ण और दो वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण या कक्षा 12वीं उत्तीर्ण (भौतिक, गणित और रसायन, बायोलॉजी, तकनीकी व्यावसायिक विषय, एग्रीकल्चर, कम्प्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, इंफॉर्मेटिक्स प्रैक्टिस, इलेक्ट्रॉनिक्स, जैव प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग ग्राफिक्स, एंटरप्रेन्योरशिप, बिजनेस स्टडीज विषय के साथ) के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग से होगी। राज्य स्तरीय ऑनलाइन कांउसलिंग की प्रथम चरण की प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थी को 17 से 21 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने बताया वर्तमान में शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर में मेकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के डिप्लोमा कोर्स संचालित है। अधिक जानकारी के लिए संचालनालय तकनीकी शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के वेबसाइट www.cgdteraipur.cgstate.gov.in पर देख सकते हैं। सुविधा केन्द्र शासकीय पॉलीटेक्निक कांकेर से भी संपर्क किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button