टॉप न्यूज़

बस्तर में पुरुष और महिला सहायक आरक्षक के 2258 पदों की चयन सूची जारी, पूर्ण हुई डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स आरक्षक के विभागीय प्रक्रिया

Release of selection list of 2258 posts of male and female assistant constable in Bastar, departmental process of district strike force constable completed

रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर की ओर से जारी अधिसूचना के पालन में और पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर की ओर से जारी किए गए समय-सारिणी अनुसार सहायक आरक्षकों से डिस्ट्रिक्ट स्ट्राईक फोर्स (डीएसएफ) आरक्षक पद के लिए विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत 18 जुलाई तक सहायक आरक्षकों का सेवा मूल्यांकन किया गया।

सेवा मूल्यांकन में योग्य पाए सहायक आरक्षकों का 24 जुलाई से 4 अगस्त तक शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया गया। विभागीय चयन प्रक्रिया अंतर्गत बस्तर रेंज के समस्त जिलों में सहायक आरक्षकों को डीएसएफ आरक्षक पद के लिए चयन प्रक्रिया की कार्यवाही पूर्ण किया। इसे बाद 14 अगस्त को सभी जिलों में सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है। बस्तर संभाग के चयनित आरक्षकों की जिलेवार संख्या बस्तर में पुरुष 124, महिला 11, दंतेवाड़ा में पुरुष 177, महिला 29, कांकेर में पुरुष 179, महिला 11, बीजापुर में पुरुष 890, महिला 114, नारायणपुर में पुरुष 180, महिला 119, सुकमा में पुरुष 384, महिला 61, कोंडागांव में पुरुष 74, महिला 5, बस्तर संभाग अंतर्गत डीएसएफ आरक्षक पद के लिए पुरुष सहायक आरक्षक 2008 और महिला सहायक आरक्षक 250 कुल 2258 सहायक आरक्षकों का चयन सूची जारी किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दराज पी. ने बताया कि पिछले लगभग 12 वर्ष क्षेत्र में शांति सुरक्षा और विकास कार्यों में बेहतर कार्य और सराहनीय सेवा करने वाले सहायक आरक्षकों को डिस्ट्रिक स्ट्राईकों फोर्स आरक्षक पद में चयनित होने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बस्तर संभाग अंतर्गत अंदरूनी क्षेत्र में विकास कार्यों में सकारात्मक बदलाव आएगा। सहायक आरक्षक से आरक्षक समकक्ष पद पर उन्नयन के लिए बहुप्रतीक्षित मांग की प्रक्रिया पूर्ण होने पर सहायक आरक्षक और उनके परिजनों में उत्साह की स्थिति निर्मित हुई है और उनकी ओर से मुख्यमंत्री, गृहमंत्री, जनप्रतिनिधि, पुलिस महानिदेशक के प्रति आभार प्रकट किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button