जिले के सभी मतदान केंद्रों में लगाया गया विशेष शिविर
Special camp organized in all polling stations of the district
कांकेर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों अंतागढ विधानसभा क्षेत्र के 221, भानुप्रतापपुर के 266 और कांकेर विधानसभा क्षेत्र के 240 इस प्रकार जिले के सभी 787 मतदान केन्द्रों में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें फोटोयुक्त मतदाता सूची में नाम जोड़ने, विलोपन करने, संशोधन और स्थानांतरण के लिए फार्म प्राप्त किए जा रहे हैं। 13 अगस्त को भी इन मतदान केन्द्रों में विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। मतदान केन्द्रों में अभिहित अधिकारी और बीएलओ की ओर से फार्म संबंधी दस्तावेज प्राप्त किया जा रहा है। कुछ आवेदनों को वोटर हेल्पलाईन के माध्यम से तत्काल ऑनलाइन भी कराया गया। मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न स्थानों पर रैली भी निकाली गई और मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए अपील किया गया। प्रत्येक मतदान केंद्र में प्राप्त आवेदनों की जानकारी निर्धारित प्रारूप-9, 10, 11 और 11 क में चस्पा किया गया है, ताकि उस क्षेत्र के मतदाता व आम नागरिक प्राप्त दावे/आपत्तियों का अवलोकन कर सकें। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मनीष साहू, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आस्था बोरकर, नायब तहसीलदार विकास जैन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की ओर से मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर प्राप्त फार्मों की जानकारी ली गई।