मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2 अगस्त से
Special summary revision of voter list from August 2
कांकेर। प्रदेश में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम कल यानि 2 अगस्त से शुरू हो रहा है। निर्वाचन आयोग की ओर से जारी कार्यक्रम अनुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 1 अक्टूबर, 2023 की स्थिति में कांकेर जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 79 अंतागढ़ (अजजा), 80-भानुप्रतापपुर (अजजा) और 81-कांकेर (अजजा) के सभी मतदान केन्द्रों में निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त को किया जाएगा। 2 अगस्त को प्रारंभिक प्रकाशन किए गए निर्वाचक नामावली का जिले के सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभा आयोजित कर वाचन किया जाएगा। आयोग के मंशानुरूप ग्राम सभाओं में निर्वाचक नामावलियों का वाचन कर निर्वाचक नामावली का शत प्रतिशत शुद्धिकरण, मताधिकार के लिए कोई मतदाता न छूटे और अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।
आम जनता 2 अगस्त को प्रारंभिक प्रकाशन के दौरान निर्वाचक नामावली का अवलोकन संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी, अभिहित अधिकारी, संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में कर सकते हैं। प्रारंभिक प्रकाशन 2 अगस्त से 31 अगस्त तक निर्वाचक नामावली में नाम जोड़ने, नाम विलोपन करने व त्रुटि सुधार करने के लिए दावा आपत्ति स्वीकार किए जाएंगे। 12 अगस्त, (शनिवार) 13 अगस्त (रविवार), 19 अगस्त (शनिवार) और 20 अगस्त (रविवार) को विशेष शिविर के माध्यम से पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, संशोधन तथा विलोपन के लिए फॉर्म 6, 7, 8 एकत्र किए जाएंगे।आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण के दौरान 1 अक्टूबर के स्थिति में पात्र व्यक्तियों के ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। कोई अग्रिम आवेदन प्राप्त नहीं किया जाएगा। निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को किया जाएगा।