
कांकेर। जिला रोजगार एवम स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र परिसर कांकेर में 21 अगस्त को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक एक दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों की ओर से 119 रिक्तियां के आधार पर भर्ती की जाएगी। सेक्युटरी के 90, रिलेशनशिप ऑफिसर के 25 और लोन ऑफिसर के 4 रिक्त पदों के लिए भर्ती की जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी बीआर ठाकुर ने कहा कि इच्छुक आवेदक उक्त प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर अपना सम्पूर्ण बायोडाटा के साथ आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों के आधार पर नियोक्ता की ओर से प्राथमिक चयन कर साक्षात्कार लिया जाएगा, जिसकी सूचना फोन के माध्यम से आवेदक को दिया जाएगा।