टॉप न्यूज़

जादू टोने के शक में 4 ग्रामीणों ने मिलकर की सिरहा का काम करने वाले ग्रामीण की हत्या

Suspecting of witchcraft, 4 villagers together killed a villager who worked as Sirha

जगदलपुर। बस्तर में सिरहा गुनिया का काम करने वाले एक युवक की 4 ग्रामीणों ने मिलकर हत्या कर दी है। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारों ने मृतक की लाश को जंगल में छुपा दिया गया था। मामले में जांच के बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना थाना भानपुरी के ग्राम खण्डसरा की है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खण्डसरा के मरदियापारा के रहने वाला मंगडूराम बघेल अपने परिवार के साथ रहकर कृषि कार्य के साथ सिरहा गुनिया का भी काम किया करता था। 8 अगस्त को दोपहर में मंगडूराम अपने घर से खण्डसरा बाजार जाने के लिए निकला था, जिसके बाद वापस घर नहीं आया। इस पर परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया। इसके बाद पतासाजी के लिए पुलिस टीम भी लग गई। पतासाजी के दौरान 13 अगस्त को ग्राम सालेमेटा के कोसारडेंड़ा डेम के पास युवक का शव मिलने पर तुलाराम बघेल को बुलाकर पहचान करवाने पर उसने अपने पिता मंगडूराम बघेल के रूप में पहचान किया।

शव मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक मंगडूराम बघेल गांव में बैगा, सिरहा गुनिया, का काम किया करता था। उसके इस काम से गांव के कुछ लोग खुश नहीं थे और उससे रंजिश रखते थे। जादू टोने के शक में गांव के चार लोगों ने एक राय होकर मंगडूराम बघेल को जान से मारने की योजना बनाकर ग्राम सोरगांव निवासी कालीचरण कश्यप और ग्राम कतावण्ड थाना अनंतपुर जिला कोण्डागांव के विजय मण्डावी से सम्पर्क कर मंगडूराम बघेल को जान से मारने के लिए 85 हजार रुपए में सौदाबाजी दिए। इन चारों ने सौदे की रकम में से 40 हजार रुपए कालीचरण कश्यप और विजय मण्डावी को एडवांस में दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरप्तार कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button