टॉप न्यूज़

देर रात मातृ शिशु अस्पताल पहुंची कलेक्टर, नदारत मिले डॉक्टरों को नोटिस जारी

Collector reached Matri Shishu Hospital late night, notice issued to missing doctors

कांकेर। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने शुक्रवार रात शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय कांकेर के अलबेला पारा स्थित मातृ एवम शिशु रोग विभाग तथा घुमन्तू पशुओं के कारण दुर्घटना जन्य स्थलों का औचक निरीक्षण किया। साथ ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कांकेर शहर से लेकर गोविंदपुर तक निरीक्षण कर दुर्घटना जन्य स्थलों का जायजा लिया। इतना ही नहीं सड़कों पर बैठे हुए पशुओं को पकड़ कर उन्हें नरहरदेव स्कूल के सामने स्थित कृषि महाविद्यालय के पुराने भवन में रखने के निर्देश दिए। साथ ही घुमन्तू पशुओं के कारण दुर्घटना को रोकने के लिए लगातार मुहिम चलाने के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया।

कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने अलबेला पारा स्थित मातृ एवम शिशु रोग अस्पताल का भी औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के प्रत्येक वार्ड का निरीक्षण किया और भर्ती मरीजों से बातचीत की। उपचार के संबंध में पूछताछ किया, दवाईयों के उपलब्धता की जानकारी ली और अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी स्थल से गैरहाजिर डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ बढ़ाने और सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, एसडीएम कांकेर मनीष साहू और मुख्य नगर पालिका अधिकारी सोहैल कुमार भी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button