पत्नी ने की शराबी पति की डंडे से पीट-पीटकर हत्या
Wife beat her husband to death with a stick

कांकेर। जिले में पति के शराब पीने से नाराज एक पत्नी ने डंडे से पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी है। वारदात के बाद महिला ने पड़ोसी के घर जाकर उन्हें बताया कि मैंने अपने पति को मार डाला है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला पखांजूर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पीवी-1 में रहने वाली शांति धरामी का पति हमेशा शराब के नशे में धुत रहता था। इसे लेकर उसका विवाद अक्सर पति के साथ होता रहता था। बुधवार रात को भी पति-पत्नी के बीच शराब को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद शांति ने डंडे से पीट-पीटकर पति की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पत्नी पड़ोस में गई और वारदात की जानकारी दी। इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। एडिशनल एसपी प्रशांत शुक्ला ने बताया कि आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुवार को आरोपी महिला को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।