
14 फरवरी 2024 / पखांजूर / पियूष मंडल
कापसी के प्रशिक्षण भवन में लोकसभा चुनाव को देखते हुए अंतागढ़ विधानसभा स्तरीय एक आवश्यक बैठक कापसी में आयोजन किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से अंतर्गत विधानसभा के प्रभारी गौतम गोलछा लोकसभा संयोजक भारत मटियारा भाजपा के जिला अध्यक्ष सतीश लाठियां भाजपा के जिला महामंत्री बृजेश चौहान एवं अंतर्गत विधानसभा के मंडल के वरिष्ठ कार्यकर्ता के साथ भाजपा के पदाधिकारी शामिल थे। बैठक में लोकसभा चुनाव को देखते हुए कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए जी जान लगाकर घर-घर जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजना एवं साथ ही साथ छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं को बारे में चर्चा करेंगे एवं योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहचाने की संकल्प दिलाया गया।