जिले की सीमाओं में होगी कड़ी निगरानी, अंतर जिला समन्वय समिति की हुई बैठक
There will be strict monitoring in the boundaries of the district, meeting of the inter-district coordination committee
कांकेर। विधानसभा चुनाव-2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले के सभी सीमाओं में कड़ी निगरानी बरती जाएगी। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल की उपस्थिति में शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से कांकेर जिला के सीमावर्ती जिलों कोण्डागांव, नारायणपुर, गढ़चिरौली महाराष्ट्र, मानपुर-मोहला, बालोद और धमतरी जिला के राजस्व और पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिलों के बार्डर में चेकपोस्ट बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही नक्सल गतिविधियों और सूचनाओं का आदान-प्रदान करने, एक दूसरे जिले के राजस्व और पुलिस अधिकारियों का बेहतर समन्वय बनाने, अवैध हथियार और मदिरा के परिवहन पर रोक लगाने के लिए समन्वय स्थापित करने, वारंटियों और हिस्ट्रीशीटर व्यक्तियों की सूची का आदान-प्रदान करने और नोडल अधिकारियों में बेहतर संपर्क बनाए रखने का निर्णय लिया गया। बार्डर के सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में संभावित चेकपोस्ट की जानकारी देते हुए लगातार पेट्रोलिंग करने पर सहमति जताई।