टॉप न्यूज़

घुमंतू पशुओं को सड़क दुर्घटना से रोकने हुई बैठक, दिए ये आवश्यक सुझाव 

Meeting to prevent nomadic animals from road accidents, given these necessary suggestions

कांकेर। छत्तीसगढ़ सरकार और जिला प्रशासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय और राजकीय राज्य मार्ग में घुमंतू पशुओं के बैठने, विचरण करने से होने वाले सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए आवश्यक पहल करने जिला पंचायत के अपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी विरेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। राष्ट्रीय और राजकीय मार्ग पर बैठे हुए पशु से सड़क पर चलने वाले दुर्घटना ग्रस्त हो जाते हैं या फिर पशु मर जाते हैं। इसे रोकने के लिए बैठक में आवश्यक चर्चा और समीक्षा की गई। इसमें प्रमुखता से पशुओं को कांजी हाउस में व्यवस्थित करने, गोठानों में चारा पानी की समुचित व्यवस्था करने, घुमंतू पशुओं को रेडियम बेल्ट और टेगिंग करने के लिए विभाग की ओर से टीम गठन कर आवश्क कार्यवाही के संबंध में पशु चिकित्सा सेवाए के उप संचालक डॉ. सत्यम मित्रा की ओर से जानकारी दी गई।

गोठानों में अधिक से अधिक पशुओं को ला कर शिविर आयोजन किया जाए और पशु चिकित्सी कार्य जैसे कृत्रिम गर्भाधान, उपचार, टीकाकरण, बधियाकरण, डीवमींग कराने किसानों को प्रेरित करने अवगत कराया गया। जिले में गौशाला नहीं है, इसे ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय एवम राजकीय मार्ग से लगे हुए स्थान पर यदि कोई समूह हो जिसका कम से कम 0.5 एकड़ जमीन वाले समूह को गोशाला पंजीयन के लिए आवेदन करवाने के लिए प्रेरित करने निर्देशित किया गया। पशुओं को खुला छोड़ने वाले पशुपालकों पर अर्थदण्ड (जुर्माना) लेने के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में समस्त गोठानों के नोडल अधिकारी, अध्यक्ष, सचिव और संबंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button