आकाशीय बिजली गिरने से अब तक स्वर्गीय कमल मांझी के परिजनों को नहीं मिल पाया है मुआवजा
Till now the family members of late Kamal Manjhi have not received compensation due to lightning
कांकेर जिले के विकासखंड कोयलीबेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत लखनपुर (पी व्ही 23) के निवासी स्वर्गीय कमल मांझी की मृत्यु दिनांक 18 जुलाई 2023 शाम को आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई थी। कमल मांझी के परिवार में काम करने वाला एक ही व्यक्ति था। कमल मांझी का पिताजी अमर मांझी विकलांग एवं मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। कमल के परिवार में कमल का माँ जो अब इकलौता बेटा कमल के मृत्यु के सदमे में है उसका बीवी एवं दो बच्चे हैं। स्वर्गीय कमल के परिवार को राशन कार्ड से महीने का चावल एवं नमक तो मिल जाता है लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी जीने के लिए उनके पास कुछ नहीं है। अब स्वर्गीय कमल के परिवार को शासन-प्रशासन से मदद कि आस लगाए हुए हैं।
लेकिन लगभग एक महीना होने को है अब तक शासन प्रशासन इस गरीब परिवार की ओर नजर नहीं ध्यान रही है।
गौरतलब की बात यह है कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत किसी की मृत्यु हो जाती है तो उस परिवार को श्रद्धांजलि योजना से तत्काल ₹2000 पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा दिया जाता है लेकिन कमल के परिवार को इस योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है इसे साफ पता चलता है कि शासन प्रशासन इस परलकोट क्षेत्र मे कितना अच्छा काम कर रहा है यह आप समझ चुके होंगे।
श्रीमती खुकुमोनी अधिकारी जो की जनपद सदस्य एवं भाजपा बांदे मंडल के महिला मोर्चा के सक्रिय कार्यकर्ता है उन्होंने इस परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्हें आश्वासन दिया और कहां की इस परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए कलेक्टर महोदय से मैं खुद मिलकर बात करूंगी एवं यहां के शासन प्रशासन एवं पंचायत स्तर के स्थिति की भी जानकारी दूंगी ।
तहसीलदार पखांजूर
यहां से सब रिपोर्ट भेज दी गई है कलेक्टर जिला कार्यालय वहां से अप्रूवल (स्वीकृति) होकर आने के पश्चात ही भुगतान हो पाएगा।